VIDEO: भगोरिया में हाथों में तख्तियां लेकर लोकनृत्य, पारंपरिक परिधान में दिया खास संदेश
रुचि तिवारी Sat, 23 Mar 2024-6:26 pm,
Khargone News: खरगोन जिले के भगवानपुरा में आयोजित भगोरिया हाट बाजार में आखिरी दिन जमकर धूम मची. पारंपरिक परिधानों में पहुंचे आदिवासी महिला और पुरुषों ने ढोल की थाप पर लोकनृत्य किया. इस दौरान महिला-पुरुषों ने लोकतंत्र के महापर्व यानी आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए खास संदेश दिया. टोली में मौजूद लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोकनृत्य किया. इन तख्तियों पर मतदान की अपील के संदेश लिखे हुए थे, जैसे- मतदान हमारा अधिकार है, सब काम छोड़ें सबसे पहले मतदान करें, बुजुर्ग हो या युवा मतदान जरूर करें आदि. भगोरिया मेले का आखिरी दिन काफी ज्यादा भीड़ रही.