VIDEO: गांव लौटे फौजी का गजब स्वागत, ग्रामीणों ने हथेलियों का रास्ता बनाकर कराए मंदिर दर्शन
Feb 04, 2021, 14:27 PM IST
17 साल सेना में नौकरी के बाद मध्य प्रदेश में अपने गांव लौटे फौजी का अनोखा स्वागत देखने को मिला. नीमच जिले का जीरन गांव जहां 60 से ज्यादा लोग इस वक्त फौज में नौकरी कर रहे हैं. वहां ग्रामीणों ने जवान विजय बहादुर को जमीन पर पैर नहीं रखने दिया, ग्रामीणों ने उनकी हथेलियां नीचे रख मंदिर तक का रास्ता बनाया और उन्हें दर्शन करवाए. फौजी ने कहा कि उन्हें अपने गांव पर गर्व है.