Spiderman Video : जब डांस कर रही महिलाओं के बीच आ गया `स्पाइडरमैन`, लोकगीत पर खूब नाचा
Aug 12, 2022, 19:18 PM IST
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कई लोगों को रुला देते हैं तो कई उन्हें हंसा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर kolkatas.illusionandel_maskman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक लड़का स्पाइडरमैन का ड्रेस पहनकर जंगल में डांस करता दिख रहा है. शख्स को देखने के लिए इस दौरान भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स महिलाओं के साथ उनके लोकगीत पर खूब झूम-झूमकर डांस कर रहा है.