पोलैंड में 95 साल दादी ने भारत को दिलाए 3 गोल्ड मेडल, भारत में दादी का हुआ भव्य स्वागत
Apr 04, 2023, 20:00 PM IST
भारत की स्प्रिंटर दादी भगवानी देवी डागर ने पोलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स ऐथलेटिक इंडोर चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते . मेडल जीतने के बाद दादी मंगलवार को भारत लौट आई हैं. 95 साल की उम्र में इनकी उपलब्धि का जश्न मनाया गया. उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत भी हुआ.