Starlink Videos: आसमान में रेल के डिब्बों की तरह दिखे UFO! क्या है रहस्यमयी रोशनी का सच?
Sep 13, 2022, 23:06 PM IST
Starlink Videos: उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई शहरों में सोमवार को रहस्यमयी रोशनी दिखी. रेल के डिब्बों की तरह साधी लाइन में गोलाआकृति की रहस्यमयी रोशनी को देखकर UFO होने की आशंका जताई गई. जिस कारण कैमरे में कैद ये लाइटे लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गई. हालांकि ये कोई UFO नहीं बल्कि एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स द्वारा भेजी गए स्टारलिंक सेटेलाइट थे. इसके जरिए दुनिया भर में इंटरनेट सुविधा दी जाती है. स्टारलिंक अन्य सेटेलाइट के मुकाबले धरती के 60 गुना करीब होने के कारण साफ दौर पर देखें जा सकते हैं.