अस्पताल में गंदगी देख भड़के मंत्री विश्वास सारंग, रोका सफाई कंपनी का एक माह का पेमेंट, देखें Video
Feb 28, 2021, 13:03 PM IST
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शनिवार को ग्वालियर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद जयारोग्य अस्पताल पहुंचे. जहां अस्पताल में पसरी गंदगी देख वह आगबबूला हो गए और सफाई इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि उनके आने पर अगर ये हाल है तो जब वह नहीं होते तब क्या स्थिति होती होगी. सफाई न होने से गुस्साए मंत्री ने सफाई कंपनी का एक माह का पेमेंट रोकने के निर्देश दे दिए.