Viral video: मैंगो मैगी के बाद मार्केट में आया Chocolate पानीपुरी गारंटी हैं अपने नहीं खाई होगी
Mar 18, 2023, 10:54 AM IST
Street Food: सोशल मीडिया पर Chocolate Panipuri का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकतें है कि आदमी एक प्लेट पर चॉकलेट से बने कुछ पानीपूरी में आइसक्रीम के छोटे स्कूप और कुचले हुए ओरियो कुकीज़ डालता है और उसे बाद वह इसे चॉकलेट के टुकड़ों और चॉकलेट सिरप से गार्निश करता है. वीडियो देख लोगों को पानीपूरी की ये रेसिपी पसंद नहीं आ रही और मिक्स्ड रेकशन देखने को मिल रहे है, आप भी देखें.