Durg News: भरभराकर ढह गया निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर, वीडियो में देखें भयानक मंजर
हितेश शर्मा/दु्र्ग: दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक स्थित सगनी घाट में शिवनाथ नदी पर बन रहे पुल का स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर गया. पहली बारिश में ही निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर गिरने से पुल के निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही सामने आ गई है. 400 मीटर का लंबा पुल बनाने के लिए 1640.62 लाख की स्वीकृति मिली है. इस ब्रिज का निर्माण 11 नवंबर 2020 को शुरू होकर 16 महीने के अंदर यानी 11 अप्रैल 2022 तक पूरा होना था, लेकिन ठेकेदार ने निर्माण में देरी की और पुल जून 2023 तक 70% भी नहीं बन पाया.