शिवनाथ नदी में नहाने गए युवक का पैर फिसला, धड़ाम से पानी में डूबा
Oct 09, 2022, 15:58 PM IST
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सिमगा- दामाखेड़ा में शिवनाथ नदी में नहाने गया युवक नदी में डूबा. नहाते समय ऐनिकट में पैर फिसलने से शिवनाथ नदी में युवक नदी में डूबा. डूबने वाला युवक सिमगा कॉलेज में बीए का स्टूडेंट है. सिमगा एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोर के माध्यम से तलाश जारी है.