सरकारी स्कूल में बच्चे लगा रहे झाड़ू, वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल
Sep 09, 2022, 17:22 PM IST
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के एक स्कूल के अंदर बच्चों के झाडू लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार की तमाम कोशिशों पर प्रशासन ही पलीता लगाने में लगा हुआ है. स्कूल की क्लास में ना ही उपयुक्त बेंच है और ना ही बोर्ड. बच्चों को फटी दरी पर बैठकर पढना पड़ रहा है. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या बच्चों को इन्हीं सब काम के लिए स्कूल भेजा जाता है.