एमपी के इस गांव में अचानक आई बाढ़! अनाज और गृहस्थी का सामान हुआ खराब VIDEO
Dec 02, 2022, 22:33 PM IST
दमोह जिले के एक गांव से बाढ़ की तस्वीरें सामने आई है. जहां पानी ने पूरे गांव को तहस नहस कर दिया और लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. ये बाढ़ आसमानी पानी से नहीं आई बल्कि एक सिंचाई परियोजना की पाइप लाइन फटने से देखने को मिली. दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के दिनारी गांव में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ से लोगों का अनाज गृहस्थी का सामान खराब हुआ है. फिलहाल सतधरू परियोजना से जुड़े अफसरों को इसकी सूचना दी गई है और मामले में अगली कार्यवाही का इंतज़ार है. देखिए VIDEO