अचानक हिलने लगा शिव मंदिर का घंटा, लोग करने लगे पूजा-अर्चना Video
Nov 10, 2022, 23:55 PM IST
चमत्कार को नमस्कार करना हमारे समाज का चलन हो गया है. फिर चाहे यह विश्वास हो या फिर अंधविश्वास हो. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों भिंड नगर दिखाई दिया. दरअसल शहर के धर्मपुरी शमशान घाट के पास बने शिव मंदिर में अचानक भगवान भोले नाथ के दरबार में लगा घंटा अपने आप हिलने लगा. पहले तो मंदिर मैं मौजूद पुजारी ने इसे नज़र अंदर किया लेकिन शांत वातावरण में भी घंटा क़रीब एक घंटे तक हिलता रहा तो पुजारी ने अन्य लोगों को बताया. कुछ ही देर में मंदिर परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई और इसे चमत्कार मानते हुए भजन पूजन होने लगा. इस घटना क्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वहीं लोग लगातार अब भी मंदिर में पूजन अर्चना के लिए पहुंच रहे है. देखिए VIDEO