MP NEWS: करैरा से चंदेरी जा रही थी बस, कुछ ही देर में सिर्फ धुआं ही धुआं आने लगा नजर, देखें VIDEO
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को एक यात्री बस में अचानक धुएं का गुबार उठ गया. करैरा से चंदेरी जा रही बस जैसे ही शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र के हसर्रा गांव पहुंची, अचानक उससे धुआं उठने लगा. धुएं का गुबार देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई. वहीं, ड्राइवर ने तुरंत बस को रोकर सभी सवारियों को नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि बस के इंजन में से धुआं उठा था, जबकि बस मं आग नहीं लगी थी. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. चारों ओर फैले धुएं का वीडियो भी सामने आया है. देखें VIDEO-