गुलाबी ठंड में सूफियाना संगीत की शाम,गायक हंसराज हंस ने जीता दिल Video
Dec 19, 2022, 17:00 PM IST
सूफी ,पंजाबी लोक संगीत के विश्व विख्यात गायक औऱ सांसद पद्मश्री हंसराज हंस ने जब अपनी जादुई आवाज में सूफियाना कलाम, भजन गीत सुनाए तो श्रोता झूमने को ग्वालियर में मजबूर हो गए. सूफियाना अंदाज, हंसराज हंस जी के गायन में ही नहीं बल्कि मिजाज में भी झलक रहा था. उन्होंने सूफिज्म से बावस्ता अजमेर शरीफ के सूफी संत मोइद्दीन चिश्ती का कलाम " राखो मोर लाज हरी गरीब नवाज.." से अपने गायन का आगाज़ किया. इसके बाद उन्होंने जब राग "मालकोश" में प्रेम गीत "प्यार नहीं है सुर से जिसको वो मूरख इंसान नहीं.." देखिए Video