एक साथ खोले गए बांध सुजारा डैम के 12 गेट, Video में देखिए शानदार नजारा
Sujara Dam Video: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के बाद बांधों के गेट खोलने पड़ रहे हैं. टीकमगढ़ और छतरपुर जिले की बॉर्डर पर बने बांध सुजारा डैम के भी 12 गेट भारी बारिश के बाद खोल दिए गए हैं. बांध का पानी छोड़े जाने के बाद निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि सागर और दमोह जिले में भारी बारिश के बाद डैम के गेट खोले गए हैं. वहीं धसान नदी भी उफान पर नजर आ रही है.