75 साल में पहली बार सुकमा के इस गांव में पहुंचा कोई मंत्री, तीन साल में हो गईं हैं 61 मौतें
Aug 13, 2022, 00:41 AM IST
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेगडगट्टा पहुंचकर पिछले कई सालों से उपेक्षित ग्रामीणों को एक नई उम्मीद दिखाई है. आजादी के बाद ये पहली बार है, जब कोई मंत्री कोंटा के अतिसंवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेगडगट्टा पहुंचा है. कवासी लखमा कोंटा विधानसभा सीट से विधायक भी हैं, लेकिन मंत्री बनने के बाद इस इलाके में वे पहली बार पहुंचे.