Sukma News: घोर नक्सल प्रभावित इलाके पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा! जवानों का हौसला ऐसे बढ़ाया
Sukma News: आज डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा जवानों का हौसला बढ़ाने घोर नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे. टेकलगुड़ा में मुठभेड़ के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा जवानों का हौसला बढ़ाने सिलगेर कैंप पहुंचे और उनसे चर्चा की. गृह मंत्री ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और चर्चा की और स्कूली बच्चों के साथ गाना भी गाया. स्कूली बच्चों ने कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर बनने को लेकर गाना तैयार किया था और उसे गा रहे थे. नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचकर गृह मंत्री ने कड़ा संदेश दिया है कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी तरह गंभीर है. आपको बता दें कि टेकेलगुडा मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए थे और 16 जवान घायल हो गए थे.