Sukma News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
Sukma News: सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत बुर्केलंका और आसपास के जंगल पहाड़ियों में कोंटा एरिया कमेटी और किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन के लिए निकली थी. ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सघन तलाशी के बाद एक वर्दीधारी नक्सली का शव समेत हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई. मृत नक्सली के शव की पहचान की जा रही है. इस इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों की वापसी के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी.