CG News: सुकमा में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, ये वजह आई सामने
Sukma News: छत्तीसगढ़ सरकार की "छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति" और सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "पूना नर्कोम अभियान" (नई सुबह-नई शुरुआत) से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में 208 वाहिनी कोबरा ने अहम भूमिका निभाई. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में माड़वी सोड़ी हिड़मा और सुकड़ा शामिल हैं. माड़वी 2015 से और सुकड़ा 2017 से नक्सली संगठन में सक्रिय था. सरकार की नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को वित्तीय सहायता, पुनर्वास सुविधाएं और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.