राज्यसभा सांसद को भाया छत्तीसगढ़, आदिवासियों के साथ किया जमकर डांस
Nov 12, 2022, 00:00 AM IST
dance video: सुकमा जिला मुख्यालय में पिछले चार दिन से जारी राष्ट्रीय जनजाति स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स कार्निवाल का आज समापन कार्यक्रम हुआ जिसमें शामिल होने राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन व आबकारी मंत्री सुकमा पहुंचे. कार्य्रकम में विभिन्न राज्यों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इस दौरान बस्तर के आदिवासी गीत पर भी नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ. जिसमें मंच पर बैठे राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच से नीचे उतरकर बच्चों के साथ नृत्य करते नजर आये. आदिवासी गीत पर दोनों नेताओं ने नृत्य करके बच्चों की हौसला अफजाई की.