आसमान में सूरज के चारों ओर बन गई रिंग,निवाड़ी से दुलर्भ नजारे का वीडियो आया सामने
Niwari News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में सूरज के चारों ओर एक रिंग नजर आ रही है. इस दुर्लभ नजारे को देख लोग आश्चर्यचकित हैं. ये वीडियो मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का बताया जा रहा है. दरअसल, आसमान में सूरज के चारों ओर बनने वाले चमकदार गोल को सोलर हालो या सन रिंग कहते हैं. एक सामान्य खगोलीय घटना है. ZEE MEDIA इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.