MP News: सिंधिया की मां की सेहत को लेकर चिंतित समर्थक, सलामती के लिए सुंदरकांड का आयोजन
Sundarkand for Madhavi Raje Scindia: केंद्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत इन दिनों खराब है. तबीयत बिगड़ने के बाद सिंधिया की मां का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले उनकी सेहत को लेकर खबरें आ रही थीं कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उनका ऑपरेशन भी हुआ है. वहीं दूसरी ओर शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में चिंता है और इसी क्रम में उनकी मां के स्वास्थ्य के लिए शिवपुरी में सिंधिया समर्थकों ने सुंदरकांड का आयोजन किया. इस धार्मिक आयोजन में सिंधिया समर्थकों ने उनकी मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.