थ्री इडियट नहीं ये हैं रीयल लाइफ के रेंचो, चलती ट्रेन में वीडियो कॉलिंग की मदद करवाई थी महिला की डिलिवरी
Jan 22, 2021, 01:00 AM IST
मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले सुनील प्रजापति दिल्ली के नॉर्डन रेलवे डिवीजनल हॉस्पिटल में लैब टैक्नीशियन पद पर कार्यरत हैं. जब वे संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली से सागर लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ दमोह की रहने वाली महिला किरण अहिरवार सफर कर रही थी. किरण प्रेग्नेंट थी. अचानक से उन्हें दर्द होने लगा जिसके बाद सुनील ने उनकी मदद की. सुनील में दिल्ली में अपनी महिला दोस्त से वीडियो कॉलिग के जरिए उनकी डिलिवरी कराई. इस काम के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी उनकी तारीफ की थी. देखिए सुनील की कहानी इस वीडियो में.