Sunny Deol Video: क्या सनी देओल सड़क पर नशे में घूम रहे थे? जानिए वीडियो की सच्चाई
Sunny Deol Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें सनी देओल सड़क पर नशे की हालत में दिख रहे थे. आपकी सच्चाई बताते हुए एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अफवाहों का 'सफ़र' बस यहीं तक," और हैशटैग 'शूटिंग' और 'बीटीएस'. वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं.