Super Blue Moon: आज बेहद खास नजर आएगा चांद, जानें क्यों नीला हो जाएगा पूरा आसमान
Super Blue Moon: आज यानी 30 अगस्त की रात आसमान में ब्लू सुपरमून नजर आएगा. आज फुल मून, सुपर मून और ब्लू मून तीनों एक साथ आसमान पर नजर आएंगे. इस कारण आसमान भी नीला हो जाएगा. बुधवार रात का चांद ज्यादा चमकीला और सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा बड़ा नजर आएगा. भारत में ब्लू मून की टाइमिंग क्या है, ये जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.