Superstition: अंगारों पर दौड़ते हैं भक्त, लोग डालते हैं आग में घी, देखें वीडियो
Oct 05, 2022, 22:44 PM IST
Superstition: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से अंधविश्वास की अंधी दौड़ का मामला सामने आया है. यहां नवरात्र के समापन यानी दशहरे के रोज धधकते अंगारों पर चलते हैं और वहां मौजूद लोग उस आग में घी डालने का काम करते हैं. मामला जिले के नालछा माता मंदिर का है, जो हर साल दशहरे के दिन होता है.