अंधविश्वास में महिला ने गंवाए 75 लाख, बंद लाल कपड़े को 1 महीने बाद खोला तो सामने आई सच्चाई
Sep 23, 2022, 22:00 PM IST
रायपुर: अंधविश्वास के नाम पर एक महिला ने साढ़े 75 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महिला की आरोपियों से मुलाकात हुई. रकम एवं ज़ेवर दोगुना करने का झांसा देकर 33 लाख से ज्यादा के जेवर और 42 लाख रुपए से ज्यादा का कैश आरोपी उड़ा ले गए. ज़ेवर-नकदी को लाल कपड़े में बांध दोगुना होने आलमारी में 1 माह के लिए रखा था लेकिन बंद लाल कपड़े को 1 माह बाद खोला तो महिला के होश उड़ गए.