स्कूल में अचानक से रोने-चिल्लाने लगीं 15 छात्राएं, मचा हड़कंप
Sep 03, 2022, 22:25 PM IST
अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है. जिले के पयारी हायर सेकेंडरी स्कूल में अचानक हड़कंप सा मच गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. स्कूल में पढ़ाई कर रहींं करीब 10 से 15 छात्राएं अचानक रोने-बिलखने लगी और इधर-उधर भागने लगींं. कुछ लोगों ने बताया कि स्कूल में भूतप्रेत का साया है तो डॉक्टर कुछ और ही थ्योरी दे रहे हैं.