क्या है Rape पीड़ितों का `टू-फिंगर टेस्ट` जिस पर कोर्ट ने लगाई रोक
Tue, 01 Nov 2022-11:15 am,
Supreme Court bans two finger test: भारत में बलात्कार पीड़ितों के साथ किया जाने वाला टू फिंगर टेस्ट महिलाओं की गरिमा और निजता का उल्लंघन है और 'पितृसत्तात्मक मानसिकता' को दर्शाता है. ऐसा हम नहीं देश की सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा है. इसके साथ ही ये भी कहा गया की ये टेस्ट पीड़ित महिलाओं को फिर से पीड़ा और आघात पहुँचाता है. आइए जानते हैं कि ये टू-फिंगर टेस्ट क्या है?