ईडी के खिलाफ शिकायत पर आज होगी SC में सुनवाई, 14 विपक्षी दलों ने दायर की थी याचिका
Apr 05, 2023, 08:21 AM IST
MP News: केंद्रीय एजेसिंयो का गलत इस्तेमाल करने की याचिका कांग्रेस (Congress), डीएमके, आरजेडी, बीआरएस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), एनसीपी, शिव सेना (UBT), जेएमएम, सीपीआईएम, सीपीआई, समाजवादी पार्टी सहित कई पार्टियों ने 24 मार्च को दायर की थी. जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. बता दें कि विपक्षी दलों ने कहा है कि सरकार बदले की भावना की वजह से एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.