मनरेगा का काम करते वक्त 3 मजदूर मिट्टी दबे, बचाने में जुटीं टीमें
May 30, 2021, 09:00 AM IST
सूरजपुर जिले के भैयाथान इलाके के धड़सेरी गांव में मनरेगा के तहत हो रही कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें तीन मजदूर मिट्टी में दब गए. कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मजदूरों का रेस्क्यू जारी है. NDRF, SDRF और SECL की आपदा प्रबंधन टीम उन्हें सुरक्षित निकालने का काम कर रही हैं.