VIDEO: मवेशी तस्करी रोकने के लिए आधी रात को सड़क पर उतरे MLA, 17 भैंसे पकड़ी
Surajpur News: सूरजपुर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मवेशी तस्करी रोकने के लिए प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने गौ रक्षा समिति और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मुहिम चलाते नज़र आए. जहां दरमियानी रात मवेशी तस्करी करते 17 नग भैंस को जब्त किया. वहीं मवेशी तस्कर रात का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए. ऐसे में विधायक की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल मवेशियों को भगवानपुर गौठान के सुपुर्द किया गया है.