Surajpur News: दुबक कर बैठा रहा सारा बाजार जब शहर में घुस आया भालू
Surajpur News: सूरजपुर। विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के रिहायसी क्षेत्र में भालू घुस अया. भालू को देखकर भाग रहे युवक की गिरने से हाथ की हड्डी टूट गई है. आसपास के लोग अपने दुकान और घरों के शटर बंद कर दूबक गए. वन अमले को सूचित करने के घंटों बाद वो पहुंचे तब तक भालू रिहासी क्षेत्र से निकलकर एसईसीएल के बंद पड़े पोखरिया कोयले की खान की तरफ चला गया था.