Surajpur News: चोरों ने 3 मंदिरों को बनाया था निशाना, तालाब में मिली चोरी की गईं दान पेटियां
Surajpur News: सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में अज्ञात चोरों ने तीन मंदिरों से दान पेटी चोरी कर ली है. जहां आज तीनों दान पेटियां मंदिर से सटे गांव के एक तालाब में फेंकी हुई मिलीं. जिसमें लाखों रुपये की दान राशि चोरों ने चोरी कर ली थी. वहीं, डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. दरअसल, भटगांव थाना क्षेत्र के जरही नगर पंचायत स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पेटी चोरी कर ली थी. आज सुबह स्थानीय लोगों ने मंदिर से सटे गांव के तालाब में मंदिर की दान पेटियां देखकर पुलिस को सूचना दी. ऐसे में डॉग स्क्वायड टीम और पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोग लगातार मंदिरो से होती चोरी को लेकर बेहद आक्रोशित है.