Surajpur Cctv Video: अपराधियों के हौसले बुलंद! पुलिस वाले को रौंद फरार हुआ पिकअप चालक; देखें CCTV वीडियो
Aug 10, 2023, 14:33 PM IST
Surajpur Cctv Video: सूरजपुर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बता दें चंदौरा थाना के करीब अंबिकापुर - बनारस स्टेट हाईवे पर पुलिस तड़के पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक मिनी पिकअप आते हुए देख पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवाने का प्रयास किय. लेकिन मिनी पिकअप चालक ने वाहन रोकने की बजाय पुलिसकर्मी को सीधे-सीधे टक्कर मारते हुए फरार हो गया. देखें वीडियो..