Narmadapuram Video: इंसानियत की अनूठी मिसाल, यहां हुई सांप की सर्जरी, देखें वीडियो
Narmadapuram Video: नर्मदापुरम में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कुत्ते के हमले से घायल हुए एक सांप की सर्जरी की गई. सांप के फेफड़ों के आसपास कई जगह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. सर्जरी के लिए पशु चिकित्सक ने सांप को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया और इसके बाद करीब आधे घंटे तक चली जटिल सर्जरी में सांप को 9 टांके लगाने पड़े. समय पर इलाज मिलने से सांप की जान बच गई. यह घटना मानवता और पशु कल्याण की एक बड़ी मिसाल है. इस घटना ने लोगों को घायल जानवरों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है.