Elephant Attacked: हाथी का तांडव! हमले से महिला हुई लहूलुहान, लोगों में दहशत का माहौल
Elephant Attacked News: सरगुजा जिले के अंबिकापुर के ख़लीबा जंगल में आज सुबह 5 बजे हाथी ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला महुआ उठाने जंगल गई थी. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद और 2 हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है...