VIDEO: तेज रफ्तार SUV ने ली 2 भाइयों की जान, टकराने के बाद 20 फीट हवा में उछला युवक
Jan 17, 2021, 18:51 PM IST
भोपाल में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार SUV कार ने दो बाइक पर तीन सवारों को टक्कर मार दी. दोनों बाइक पर तीन भाई ही जा रहे थे, टक्कर से दो भाइयों की जान चली गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक भाई करीब 20 फीट हवा में उछला और फिर जमीन पर गिरा. वहीं SUV चालक एक भाई को बहुत दूर तक घसीटते ले गया. पूरा मामला वहां स्थित पेट्रोल पंप के CCTV कैमरे में कैद हो गई है.