इंदौर ने जड़ा छक्का: स्वच्छता में फिर नंबर-1 आया शहर, देखें सम्मान का वीडियो
Oct 01, 2022, 18:11 PM IST
swachhta survekshan 2022: इंदौर शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण छठी बार देश में पहला स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. पिछले साल स्वच्छता का 'पंच' लगाने के बाद अब इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 'छक्का' लगा दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिया, सम्मान लेने के लिए निगम कमिश्नर और इंदौर सांसद शंकर लालवानी पहुंचे. इस खबर के आते ही इंदौर में खुशी का माहोल है.