Viral Video: स्वीडन में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, इस महिला के जम गए बाल, वीडियो वायरल
Viral Video: स्वीडन में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान -30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस कड़ाके की ठंड में स्वीडिश सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एलविरा के बाल जम गए. एलविरा ने इस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एलविरा के बाल पूरी तरह से जम गए हैं और बर्फ में बदल गए हैं. बाल सिर पर खड़े हो जाते हैं और जब वह उन्हें नीचे झटकती हैं तो उनके चेहरे के सामने पथरीले पर्दे से लटक जाते हैं.