Little Girl का गजब का Brain! इसकी Memory के आगे बड़े-बड़े फेल
Mar 26, 2022, 13:40 PM IST
उत्तर प्रदेश की एक बच्ची पूजा का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. बच्ची को मुंह जुबानी 80 तक का पहाड़ा याद है. वो जितना तेजी से इसे सुनाता है उतनी ही तेजी से लिखकर भी दिखाती है. सोशल मीडिया पर लोग बच्ची को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही लोग कह रहे हैं कि इसकी मेमोरी के आगे तो बड़े-बड़े फेल हो जाएंगे. बता दें बच्ची मैनपुरी जिले के ललुपुर की स्कूल में पढ़ती है.