इंदौर की बेटी का कारनामाः आंखों पर पट्टी बांधकर सॉल्व करती हैं Rubiks क्यूब, देखें VIDEO
Feb 04, 2021, 11:40 AM IST
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाली तनिष्का सुजित इन दिनों सुर्खियों में आ गईं. जब उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर Rubik's क्यूब सॉल्व कर दिखाया. उनका दावा है कि वह आंखों पर पट्टी बांध कर लिख भी लेती हैं. 11 साल में 10वीं, 12 साल में 12वीं और अब 13 साल की उम्र में वह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रही हैं. उन्होंने क्यूब सॉल्व करने की काबिलियत के दम पर इंडिया बुक और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है.