VIDEO: एक पैर से साइकिल चला, MP की तान्या ने बनाया रिकॉर्ड, तय किया 2800 KM का सफर
Jan 11, 2021, 14:46 PM IST
तान्या डागा इतनी लंबी यात्रा करने वाली देश की पहली महिला पैरा साइक्लिस्ट हैं. वह मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर की रहने वाली हैं. 19 नंवबर को जम्मू कश्मीर से यात्रा शुरू करने के बाद 31 दिसंबर को उन्होंने 2800 KM की यात्रा पूरी की. यात्रा के बीच ही उनके पिता की मौत हो गई, लेकिन परिवार ने उन्हें राइड पूरी करने की हिम्मत दी. राइड पूरी करने पर उन्हें बीएसएफ ने भी सम्मानित किया.