Tarkash:अंग्रेजों द्वारा शुरू रेलवे लाइन का काम अभी तक नहीं हुआ पूरा, अब जागी उम्मीद
Jan 22, 2023, 19:22 PM IST
Zee MP/CG Tarkash: छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से झारखंड के बरवाडीह तक रेल लाइन का काम जो अंग्रेजों ने शुरू किया था. यह आज तक पूरा भी नहीं हुआ है. यह रेल परियोजना अभी अधूरी है. हालांकि हाल ही में बरवाडीह-चिरमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे शुरू हो गया है. जिससे थोड़ा उम्मीद जगी है. देखिए इससे जुड़ी पूरी खबर हमारे खास शो तरकश में...