VIDEO: लबालब भरे तवा डैम के खोले गए गेट, देखिए 5 फीट ऊंचाई से गिरते पानी का खूबसूरत नजारा
रुचि तिवारी Fri, 02 Aug 2024-11:12 am,
Narmadapuram News: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश के कारण नदी, तालाब और डैम लबालब भरने लगे हैं. यही वजह है कि अब डैम के गेट खोलने पड़ रहे हैं. शुक्रवार को नर्मदापुरम जिला स्थित तवा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं. लगातार जारी बारिश के कारण तवा डैम का जल स्तर वर्तमान में 1160 फीट हो गया है. ऐसे में तवा डैम के 5 गेट पांच फीट की ऊंचाई तक खोले गए हैं. डैम से 40,415 क्यूसिक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. गेट खोलने के बाद नर्मदापुरम और हरदा जिले में तवा नदी से सटे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. वीडियो में देखिए गेट खुलने के बाद पानी गिरने का खूबसूरत नजारा-