चाय के लिए कुछ भी करेगा! ड्राइवर ने बीच सड़क रोक दी बस, लग गया जाम Video
Jan 03, 2023, 10:11 AM IST
भारत में चाय को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. चाय के बिना न लोगों की सुबह गुजरती है और न ही शाम कटती है. चाय के लिए दीवानगी का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर को बस चलाते-चलाते ऐसी तलब लगती है कि वो बिना सोचे बीच रास्ते में बस को रोककर चाय की दुकान पर चाय लेने पहुंच जाता है. इस दौरान पीछे जाम भी लग जाता है. देखिए Video