ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों ने लगाए ठुमके, शिक्षा अधिकारी ने दी ये सफाई
Jun 07, 2022, 19:55 PM IST
छतरपुर में ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद छतरपुर के जिला शिक्षाधिकारी एचसी दुबे ने इसे प्रशिक्षण शिविर के लिए जारी कार्यक्रम का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि वो लोकगीत का सेसन था. हालांकि लोगों को डांस में किसी भी तरह का लोक गीत नजर नहीं आया. बता दें शिक्षकों का प्रशिक्षण लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने आयोजित किया था.