Happy Teacher`s Day 2023: सीएम बघेल के गुरू ने खोले कई राज, `खुद खाते थे मार लेकिन जब लड़कियों को पड़ती मार...`
शिक्षक दिवस (Happy Teacher's Day 2023) के मौके पर सीएम भूपेश (Chief Minister Bhupesh Baghel) बघेल के गुरू हीरा सिंह ठाकुर ने सीएम से जुड़े कई स्कूली किस्सों को शेयर किया. सीएम बघेल पढ़ाई में एवरेज थे लेकिन पढ़ाई करने में उनका मन जरूर लगता था. वीडियो देख जानिए शिक्षक हीरा सिंह ठाकुर ने सीएम बघेल से जुड़े क्या राज खोले हैं.