टेबल पर पैर रखकर सो रहा टीचर, बच्चे करते रहे जागने का इंतजार, VIDEO
Aug 05, 2022, 00:58 AM IST
राजगढ़ में शिक्षकों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. कई शिक्षक स्कूल समय पर नहीं पहुंचते तो कहीं क्लास रूम में सोते हुए नजर आ रहे हैं. धनोदा गांव में शिक्षक कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पैर पसार कर सो गए और कक्षा में बच्चे शिक्षक का जागने का इंतजार करते रहे. जब टेबल पर शिक्षक पैर पसार कर सो रहे थे. उसी दौरान ग्रामीणों ने सोते हुए शिक्षक के फोटो खींच लिया. जिसके बाद ग्रामीण शिक्षक पर काफी नाराज हुए. सरपंच भी इस दौरान मौके पर पहुंचे. सरपंच ने मामले में कलेक्टर से शिकायत भी शिक्षक की की है. VIDEO