Teachers day 2022 : वो 5 महान टीचर जो आज भी देते शिक्षा
Sep 05, 2022, 11:22 AM IST
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर गुरु साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम, ये सिर्फ़ एक श्लोक नहीं बल्कि हर स्टूडेंट्स के लिए उसकी ज़िन्दगी में बहुत मायने रखता है. अगर माता - पिता के बाद कोई है जिसे भगवान का दर्जा दिया जाता है तो वो होते है हमारे शिक्षक जिन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि एक शिक्षक ही होता है जो हर व्यक्ति को अच्छी शिक्षा देकर पढ़ा-लिखाकर एक काबिल इंसान बनाता है. जो हमें डांटता भी है और पीटता भी है और दुलार भी करता है लेकिन कभी हमारा बुरा नहीं चाहता. ऐसे में हम सभी शिक्षकों को सम्मान देते हुए हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मानते हैं.चलिए आपको बताते हैं, अपने इस वीडियो के जरिये ऐसे 5 शिक्षकों के बारे में, जिन्होंने हम सभी को हमेशा मोटीवेट किया है...